Former Indian cricketer Kiran More reacts on Sushant Singh Rajput death | वनइंडिया हिंदी

2020-06-15 1

Kiran More, who had coached Sushant for nine months for the role of MS Dhoni, in the biopic MS Dhoni: The Untold Story, said he is in ‘shock’ and ‘disbelief’. Rajput, 34, committed suicide by hanging himself at his Mumbai residence on Sunday morning. "It is a shocking moment for me personally, @itsSSR was someone whom I trained for the role as @msdhoni. I don't know how I or anyone who knows him will be able to recover from this shock, gone too soon my friend #SushantSinghRajput #RIPSushant," More tweeted.

पूर्व भारतीय विकेटकीपर किरण मोरे सुशांत सिंह राजपूत की मौत की खबर सुनकर सदमे में हैं. किरण मोरे का कहना है कि वह सुशांत की मौत की खबर पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं. किरण मोरे ने ही MS धोनी की बायोपिक, 'धोनी - द अनटोल्ड स्टोरी' की भूमिका के लिए सुशांत सिंह को ट्रेन किया था. गौरतलब है कि राजपूत ने मुंबई स्थित अपने घर में रविवार सुबह फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उनकी उम्र महज 34 साल थी. किरण मोरे ने पीटीआई से बातचीत में कहा, "मैं सदमें में हूं और मुझे इस बात का यकीन हीं नहीं हो रहा है. जब आप इतनी युवा टैलेंट के साथ मिलकर काम करते हैं, तो यही सवाल पूछेंगे- क्यों. उन्होंने यह कदम क्यों उठाया?

#KiranMore #SushantSinghRajput #TeamIndia